दर्दनाक हादसा: नहर में गिरी अनियंत्रित कार। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल..

किच्छा,  जून 2025।
उत्तराखंड में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी से डिलीवरी के बाद लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन दिन का नवजात शिशु और उसका पिता भी शामिल है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

📍 हादसे का विवरण:

मिली जानकारी के अनुसार,घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की है। किच्छा मंडी समिति के गेट के सामने तेज रफ्तार कार अचानक कैनाल नहर में जा समाई। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के कुल छह सदस्य सवार थे। बताया जा रहा है कि परिवार सुशीला तिवारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद घर लौट रहा था।

मारे गए लोगों में शामिल हैं:

  • तीन दिन का नवजात शिशु
  • बच्चे के पिता
  • अन्य दो परिजन (परिवार के सदस्य)

जबकि कार में सवार महिला (बच्चे की मां) की जान तो बच गई, लेकिन वह अपने बच्चे और पति को खो बैठी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

🚒 फायर टीम का रेस्क्यू और बहादुरी:

हादसे की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक फायर कर्मी तेज बहाव में बह गया, लेकिन उसने न केवल खुद को संभाला, बल्कि कार चालक की जान भी बचा ली

🛑 नहर में गिरने की वजह?

हादसे की जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कार के अनियंत्रित होकर फिसलने और सुरक्षा दीवार की कमी को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। नहर के पास संरक्षा रेलिंग या बैरिकेडिंग नहीं थी, जिससे ऐसी घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है

सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख 

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts