यूपी का 30 वर्षीय व्यक्ति पहाड़ से नाबालिक बच्ची को भगा ले गया। नाबालिक को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले शातिर व्यक्ति को चमोली पुलिस ने बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने आरोपित को पकड़ने के लिए कई बार उसके घर और अन्य जगह पर दबिश दी, लेकिन वह लगातार छिपता रहा। आखिरकार अब पुलिस के हत्थे चढ़ा ।
ग्राम नंदप्रयाग बगड़, चमोली निवासी वादिनी ने 12 अप्रैल 2022 को अपनी नाबालिग भांजी के दो दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चले जाने संबंधी प्रार्थना पत्र कोतवाली चमोली में दी ।
पत्र मिलने के बाद कोतवाली चमोली पर मुकदमा पंजीकृत कर युवती की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।
टीम गठित करने के बाद अभियुक्त शिवकुमार के घर व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वो हाथ नही आया।
मुखबिर के द्वारा पता चला कि अभियुक्त कैंट बरेली में लड़की के साथ छिप कर रह रहा है, जिस पर कोतवाली चमोली पुलिस ने सादे / वर्दी में अलग अलग टीमें गठित कर अभियुक्त शिवकुमार को कैंट बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया और लड़की को सकुशल बरामद किया।
अभियुक्त शिव कुमार (उम्र 30 वर्ष) पुत्र बिहारी लाल, उत्तर प्रदेश के ग्राम गोटिया रुद्रपुर थाना अलीगंज जिला बरेली हाल निवासी कैंट बरेली का रहने वाला है।