स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड में पहाड़ों के स्कूलों में अक्सर सरकारी शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतें आती रहती हैं जिसका आज एक वीडियो बनने से हड़कंप मच गया । शिक्षाधिकारी ने तैनात तीनों शिक्षकों और स्टाफ की तनख्वाह रोकने के आदेश दे दिए हैं ।
नैनीताल जिले के ओखलकांडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमलटा डालकन्या में बच्चे सवेरे 7 बजे नियमित रूप से स्कूल पहुंच जाते हैं । इन दर्ज़ानों बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे बंद रहते हैं । ये बच्चे विद्यालय पहुंचने के बाद भी विद्यालय के अंदर नहीं जा सकते क्योंकि विद्यालय बंद रहता है । दरअसल डालकन्या स्कूल सवेरे सात बजे खुलता है लेकिन बच्चों के समय में पहुंचने के बावजूद विद्यालय के चैनल गेट में ताला लगा रहता है।
सोशल मीडिया में स्कूल के बंद दरवाजों का वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला शिक्षाधिकारी ने तीनों शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है ।
शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं । उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कुछ टीचर जान बूझकर ट्रांसफर के लिए ऐसा करते हैं तांकि उनका ट्रांसफर अच्छी जगह हो जाए । उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पर तीनों शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं, इस कारण यहां के बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं ।