श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 6 जुलाई को देहरादून में धूमधाम से किया गया ।
इस दीक्षांत समारोह में साईं इंस्टिट्यूट के 9 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
साईं इंस्टिट्यूट के लिए यह बहुत ही गौरव तथा छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करने का अवसर है ।
2019 सत्र की जया तिवारी एवं राधिका पुजारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । 2020 सत्र की सोनम, अलीशा अग्रवाल तथा अलीना को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । 2021 सत्र से बसुंधरा , प्रियंका धामी, मानश मोहन एवं दांगी गुप्ता को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ।
यह छात्र छात्राएं बैचलर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी एग्रोनॉमी, मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ कोर्सेज से हैं ।
साईं इंस्टिट्यूट छात्रों को गोल्ड मेडल मिलने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा। संस्थान के चेयरमैन श्री हरीश अरोड़ा छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए दीक्षांत समारोह में उपस्थित थे।
संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. संध्या डोगरा ने छात्रों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। संस्थान की चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने कहा कि यह संस्था के लिए गौरव की बात है एवं वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।
इस उपलब्धि के लिए रानी अरोड़ा ने संस्थान के सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया कि उनकी मेहनत सफल हुई और भविष्य में भी ऐसे ही छात्रो का मार्गदर्शन करते हुए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करे ।