वायरल वीडियो : प्रधानाचार्य के अजब-गजब कारनामें। शिक्षा की जगह बच्चों को दे रहे कुल्हाड़ी चलाने की ट्रेनिंग

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के ओखलकांडा में स्कूली बच्चों के कक्षा दिवस के समय पैदल मार्ग में गिरा पेड़ काटने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया । आननफानन में मुख्य शिक्षाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य को हाई स्कूल तल्ला पोखरी से अटैच कर दिया है ।

इस पर क्लिक करके देखें वीडियो

 नैनीताल जिले में भीमताल के ओखलकांडा ब्लॉक स्थित हाई स्कूल कैड़ा गांव के बच्चों का जंगल में लकड़ी काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया । 

वीडियो वायरल होने के बाद आरोप प्रधानाचार्य पर लग गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी ने प्रधानाचार्य को तत्काल तला पोखरी के हाई स्कूल से अटैच कर दिया और कहा कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी । 

सोमवार शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जंगल में गिरे पेड़ को काटते दिखे । कैड़ा गांव के हाई स्कूल से कुछ दूरी पर ये बच्चे पेड़ काटते दिखाई दे रहे हैं । 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ही बच्चों से स्कूल से संबंधित कार्य कराते हैं । इससे पहले भी प्रधानाचार्य की कई शिकायतें मिली थी, अब लकड़ी काटने के वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रधानाचार्य को अटैच कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है ।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts