अनुज नेगी
देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में आउटसोर्स कार्मिकों के वेतन व
सेक्युरिटी मनी को लेकर अब बाल विकास विभाग हरकत में आया गया है,अब आउटसोर्स कंपनी “ए-स्वारयर” के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। जल्द ही “ए-स्वारयर” के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जा सकता है।
बातादें कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में वर्ष 2021-22 में “ए-स्वारयर” को आउटसोर्स के माध्यम से कार्मिक उपलब्ध कराने का टेन्डर दिया गया था। जिसमे “ए-स्वारयर” कंपनी ने सैकड़ों कार्मिकों से नियुक्ति के दौरान सेक्युरिटी मनी के नाम पर करोड़ो रूपये वसूल लिए,जिसका पूरे प्रदेश में खूब विरोध किया गया और विभाग की जमकर किरकिरी भी हुई थी।
वहीं जब पर्वतजन ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के आउटसोर्स कार्मिकों के वेतन ओर सिक्युरिटी मनी को लेकर “ए-स्वारयर” कंपनी के खिलाफ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो विभाग तब जाके हरकत में आया और अब “ए-स्वारयर” कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी में है।
सचिव हरीश चंद्र सैमवाल ने कार्मिकों को दिए निर्देश
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने आउटसोर्स कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए है है,आउटसोर्स कंपनी “ए-स्वारयर” ने जिस किसी भी कार्मिक का वेतन और सेक्युरिटी मनी नही दी है तो वो अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर “ए-स्वारयर” के खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
वहीं जिस किसी भी आधार ऑपरेटर का वेतन ओर किसी भी तरह का लेनदेन है तो वो भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराए।
“हमने आउटसोर्स कंपनी “ए-स्वारयर” को कार्मिकों का पूरा वेतन दिया है।अगर किसी भी कार्मिक का वेतन नही मिला है तो वह पुलिस को शिकायत कर सकते है।” ———- ——–
हरीश चंद्र सैमवाल -सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग