Ad
Ad

बाल श्रम विरोधी विश्व दिवस पर एम.सी.एफ. चाइल्डलाइन 1098 देहरादून द्वारा गांधी पार्क देहरादून पर नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान का किया गया आयोजन

इंद्रजीत असवाल

देहरादून 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  लोगों को जागरूक किया गया की बच्चों से काम ना करवाएं, यदि बच्चों से काम करवाते हैं तो कानून के तहत सजा का प्रावधान है। 

इस दौरान *हस्ताक्षर अभियान* का भी आयोजन किया गया तथा आने जाने वाले लोगों ने शपथ पढ़ने के बाद हस्ताक्षर किए गए। लोगों ने कहा की वो किसी भी बच्चे से काम नहीं करवाएंगे और यदि किसी भी बाल श्रमिक को काम करते हुए देखेंगे तो 1098 पर फोन करेंगे।

इस जागरूकता अभियान में संगीता राणा, हेमंत धीमान, जसवीर रावत, नीलम, तृप्ति, विजय, अमित व कृतिका, द्वारिका प्रसाद  व अदिति कौर शामिल हुए।

- Advertisment -

Related Posts