बड़ी खबर: जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

रिपोर्ट -जगदम्बा कोठारी

रुद्रप्रयाग ।

बीते कुछ दिनों से रुद्रप्रयाग में राजनीतिक उठापटक चल रही है। शनिवार रात गोपनीय तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित शपथ पत्र 14 सदस्यों ने डीएम को सौंपा है। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में 14 सदस्यों ने शपथ पत्र सौंप कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है। शपथ पत्र में सभी 14 सदस्यों को हस्ताक्षर हैं। जिनमें 4 सदस्य भाजपा के हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने बताया कि 14 असंस्तुष्ट सदस्यों ने डीएम मयूर दीक्षित से भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अवश्िवास प्रस्ताव लाने का ज्ञापन सौंपा। इसमें जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, रीना बिष्ट, भूपेन्द्र लाल, मंजू सेमवाल भाजपा के अधिकृत सदस्य हैं। जबकि वह स्वयं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुंमत तिवारी, बबीता देवी, गणेश तिवारी, विनोद राणा, रेखा देवी, कुसुम देवी, कुलदीप सिंुह, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, ने भी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर है। अन्य दो जिला पंचायत सदस्यों के भी हस्ताक्ष हैं।

ज्ञापन में सदस्यों ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष मनमानी कर रही हैं।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने बताया है कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है। ना इस बारे में जिला पंचायत सदस्यों ने मुझसे कोई बहस भी नहीं करी और मार्च के बाद से तो जिला योजना की बैठक तक नहीं हुई। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण विकास के रास्ते में अवरोध बन रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts