Ad
Ad

बूंद बूंद पानी को तरसे घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव के लोग। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

Report:- harshmani uniyal

भटगांव घनसाली विधानसभा का एक अत्यंत सीमांत गांव है।

यहाँ के लोगो ने अपनी आपबीती शेयर कर जानकारी दी है कि 20 दिनों से ज्यादा समय से इस गांव में लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है।

ऐसा नही है कि इस गांव में पहले से ऐसे पहले स्थिति थी।

ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ की स्थिति तब से खराब हुई है जब से यहाँ जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल योजना का कार्य शुरू किया है।

अब इस योजना के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए बीते कई दिनों से जहदोजहत करनी पड़ रही है। दूर दूर क्षेत्र से बुजर्गो एवं अन्य ग्रामीणों को पानी लाने के लिए बहुत पसीना बहाना पड़ रहा है।

जहाँ गर्मियां शुरू होते ही हर जगह पारे में उबाल आ रहा है लोगों की पानी की आवश्यकता भी बढ़ जाती है।

चूंकि यह ग्रामीण क्षेत्र है ऐसे में लोगों द्वारा अपनी जरूरतों के हिसाब से मवेशियों को भी पाला जाता है।

बीते कई दिनों से पानी के इस संकट ने सबके लिए मुसीबते खड़ी कर दी है।

लोगो का आरोप है कि उन्होंने जल संस्थान से लेकर जलनिगम तक सभी जगह अपनी शिकायत पहुंचाई है लेकिन आजतक कोई सुनवाई नही हो पाई है।

हमे गांव के स्थानीय युवक सतीश बर्तवाल और अन्य ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि इस संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल तक भी की गई है लेकिन कोई हल नही निकल पाया ।

वही इस संबंध में हमारे द्वारा जलनिगम घनसाली के अधिशासी अभियंता चंदोला से संपर्क किया गया जिसपर उन्होंने तुरंत पानी पहुंचाने की बात कही और समस्या का समाधान ना होने की स्थिति में स्वयं के द्वारा स्थलीय निरीक्षण की बात कही है।

वही उपजिलाधिकारी घनसाली के एन गोस्वामी को इस संबद्ध में हमारे द्वारा जानकारी दी गयी जिसपर उन्होंने तत्काल रूप से अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कल तक हर हाल में पानी पहुंचाने के निर्देश जारी किए।

 

- Advertisment -

Related Posts