Ad
Ad

भवाली मार्ग में बड़ा ट्राला पुल पर अटका। सैकड़ों गाड़ियों का लगा जाम

ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में भीमताल से भवाली मार्ग में एक बड़ा ट्राला पुलपर अटक गया, जिससे पिछले तीन से अधिक घंटों में लंबा जाम लग गया । 

व्यस्ततम मार्ग में भवाली और भीमताल थाने की सीमा में एक संक्रिय पुल पर ट्राला फंस गया । विद्युत उपकरण लेकर भवाली से भीमताल और हलद्वानी की तरफ जा रहे ट्राले का पिछला पहिया सड़क से बाहर निकल गया, जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्राले को रोक दिया । 

ट्राला रुकने से हल्द्वानी से पहाड़ के अधिकतम क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस मार्ग में दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ियों का जाम लग गया । 

सूचना पर पहुंची पुलिस अब ट्राले को सुरक्षित सड़क में लाकर जाम खुलवाने में जुट गई है । इस बीच राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर खूब वायरल कर दिया है ।

- Advertisment -

Related Posts