उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थी कर रहे हैं । और नर्सिंग भर्ती की इस आस में अनेक युवा अपनी उम्र भी पार करने वाले हैं।
आपको बता दें इसी क्रम में उत्तराखंड कैबिनेट में नर्सिंग भर्ती नियमावली को लेकर वर्ष वार नियुक्ति का फैसला कैबिनेट में लिया गया इसके बाद भी कैबिनेट के फैसले को अमलीजामा पहनाने में काफी वक्त लग गया।
कैबिनेट के फैसले के बावजूद वर्ष वार भर्ती का शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ इसी बात को लेकर नाराज संविदा नर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर एकता बिहार में धरने पर बैठे हैं। इसी क्रम में यह धरना 9 वे दिन भी जारी रहा।
प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं कहीं ना कहीं इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना लाजमी है।
इस बीच एनएचएम के अध्यक्ष तथा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों भी धरना स्थल पहुंचकर बेरोजगार नर्सेज के आंदोलन का समर्थन किया।
सैकड़ों की संख्या में संविदा एवं बेरोजगारों नर्सेज ने शामिल होकर अपनी नाराजगी एनएचएम के अध्यक्ष तथा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने धरने में आकर संविदा एवं बेरोजगार महासंघ का पूरा समर्थन किया एनएचएम के अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी जी ने कहा कि आपकी जायज मांग है और हम आपका पूरा समर्थन करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण द्वारा उनका आभार जताया गया और आगे भी ऐसे ही समर्थन की उम्मीद जताई प्रदेश अध्यक्ष हरि कृष्ण ने कहा जब तक हमारी मांग नहीं मान जाती सरकार तब तक हमारा धरना चलता रहेगा।
हमारा एक ही मूल मंत्र है हमारा शासनादेश लाओ की नीति के तहत हम लगातार अपनी आवाज आंदोलन की माध्यम से उठाते रहेंगे।
धरने स्थल पर सचिव गोविंद सिंह रावत ,प्रवीन रावत, पुष्कर, अलका, नीतू, मोनिका, विकास, देवेंद्र ,शैलेश, राही, संजू भगवत हिमांशु ,जगदीप ,अरविंद, प्रीतम बंदना हीरा देवी, पूजा, रवि रावत ,अनुपम आदि बहुत लोग उपस्थित रहे।