हर घर तिरंगा:नकरौंदा के प्रत्येक घर में लहरेगा तिरंगा। अभिमंच एसोसिएशन ने उठाया जिम्मा

देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुलरघाटी नकरौंदा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से सहभागिता करने की अपील की है। इसके लिए ग्रामीणों ने बैठक कर अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे कार्यक्रम हर घर तिरंगा को लेकर रूपरेखा तैयार की।

मंगलवार को गुलरघाटी क्षेत्र के नकरौंदा क्षेत्र में अभिमंच एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के तहत एसोसिएशन की ओर से गांव के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 12 अगस्त को सुबह 9 बजे से क्षेत्र में जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक में राष्ट्र प्रथम की भावना को बल देने की आवश्यकता है। आज विदेशी ताकतें देश में अपनी जड़े जमा रही है। इसलिए प्रत्येक देशवासी को उपभोक्तावाद से बचकर राष्ट्र की एकता बनाए रखने के लिए योगदान देना होगा। उन्होंने ग्रामीणों की देश के लिए एकजुटता की भावना की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सदस्य किशन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर सविता देवी, पान सिंह त्यागी, देवी लाल भट्ट, प्रो केएस रावत, भवानी दत्त भद्री, सुरेंद्र सिंह कोठारी, बालक सिंह भंडारी, मंगत सिंह सजवान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!