बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को बार सभागार में किया सम्मानित

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड उच्च न्यायालय की बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी को बार सभागार में आज सम्मानित किया। दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश विपिन सांघी उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त हुए थे जिसके बाद आज उन्हें बार ने सम्मानित किया।

      उत्तराखंड उच्च न्यायालय के बार सभागार में एसोसिएशन ने आज मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी के लिए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। अधिवक्ताओं की भीड़ के बीच कार्यक्रम में मुख्य न्यायधीश ने पहुंचकर बार सदस्यों और अधिवक्ता गणों को संबोधित किया। बार अध्यक्ष दिवाकर जोशी ने बताया कि मुख्य न्यायधीश ने आस्वस्थ किया है कि वो बार, वादकारी और संस्था के हित में काम करेंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायधीश को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts