नैनीताल।
जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत डीएम वंदना सिंह ने 6 तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में आदेश एडीएम विवेक राय द्वारा जारी किया गया।
तबादलों की जानकारी इस प्रकार है:
-
कुलदीप पांडे, वर्तमान में रामनगर के तहसीलदार, को लालकुआं का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
-
मनीषा मारकाना, तहसीलदार नैनीताल, को रामनगर का नया तहसीलदार बनाया गया है।
-
युगल किशोर पांडे, प्रभारी तहसीलदार लालकुआं, को प्रभारी तहसीलदार नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
-
सचिन कुमार, तहसीलदार हल्द्वानी, को धारी का तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
-
डॉ. ललित मोहन तिवारी, तहसीलदार धारी, को कालाढूंगी का तहसीलदार बनाया गया है।
-
मनीषा बिष्ट, तहसीलदार कालाढूंगी, को हल्द्वानी का तहसीलदार नियुक्त किया गया है।