बड़ी खबर : मासूम के लिए भगवान बना सी.पी.यू का जवान। देखें वायरल वीडियो

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के काशीपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में जुटे एक सेंट्रल पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)के जवान ने तत्परता दिखाते हुए टैम्पो से गिरी बच्ची को बस के नीचे आने से बचाया। जवान ने बच्ची को उसकी माँको सौंप दिया ।

देखें वीडियो:

     सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह

सी.पी.यू.कर्मी ने भगवान बनकर तेज रफ्तार से पालक झपकते ही मासूम को बस के नीचे आने से बचाया ।

काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)का जवान रविवार दोपहर में ड्यूटी कर रहा था । रोजमर्रा की तरह ट्रैफिक चल रहा था । 

अचानक, मुख्य सड़क की तरफ आ रहे एक टैम्पो चालक ने तेजी से मोड़ काटा । इसके कारण ऑटो में मौजूद एक महिला के हाथ से बच्चा छूटकर सड़क में गिर गया । सड़क में एक बस आ रही थी जिसके नीचे बच्चा आ सकता था । 

ये देखते हुए सी.पी.यू.जवान ने समय बर्बाद नहीं करते हुए बस को रुकने का हाथ दिया और चीते की जैसी तेजी से पलक झपकते ही बच्ची को सड़क से उठा लिया । 

जवान ने बच्चे की माँ को सकुशल सौंप दिया । सी.सी.टी.वी.में ये पूरी घटना कैद हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद चक्र तरफ सी.पी.यू.जवान की तारीफ की जाने लगी है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts