उत्तराखंड में लोग इस समय गर्मी से काफी परेशान है।उत्तराखंड में गर्मी अपने चरम पर है लेकिन इसी बीच उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य में 29 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वैसे तो बारिश का सिलसिला 25 जून से शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने शनिवार से 28 जून तक राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
साथ ही 29 जून को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
जिसके तहत 7 जिलों(देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़) में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।
ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन 7 जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।