मसूरी। मसूरी में शुक्रवार को लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की ओर जा रही एक पर्यटक कार जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में कार चालक सहित महाराष्ट्र के एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल लंढौर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सिटी कंट्रोल रूम को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर, UK09 TA 7227) में कुल चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा गिरा।
घायलों की पहचान देहरादून निवासी चालक प्रशांत सकलानी (35), महाराष्ट्र के निवासी जय देसाई (45), उनकी पत्नी झरना देसाई (44) और बेटी तृषा देसाई (9) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सौभाग्यवश, घायलों को गंभीर चोटें नहीं आईं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।