बड़ी खबर : न्यू इयर पर ऑफ लाइन आवेदन पर भी जारी हो सकेंगे “वन डे लाइसेंस”

आबकारी विभाग ने नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु एक दिवसीय बार अनुज्ञापन प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।

आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया कि संज्ञान में आया है कि ऑन लाईन के माध्यम से एक दिवसीय बार अनुज्ञापन स्वीकृत होने में कटिनाई उत्पन्न हो रही है, जिससे एक दिवसीय बार अनुज्ञापन समय से निर्गत नहीं हो पा रहे हैं, जिससे आवेदकों को कठिनाई हो रही है।
सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया है नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध
कराये जाने हेतु दिनांक 02-01-2025 तक जो भी आवेदक एक दिवसीय बार हेतु आवेदन करता है, यदि
ऑन लाईन अनुज्ञापन स्वीकृत नहीं होता है, तो आबकारी अधिकारी सम्बंधित दस्तावेज व ड्राफ्ट ऑफ लाईन प्राप्त कर तत्काल एक दिवसीय बार स्वीकृत करेंगे।
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने चेतावनी भी जारी की है कि यदि शांति व्यवस्था के उल्लंघन एवं अवैध ढंग से मदिरा के परोसने के प्रकरण में आयोजकों एवं
पर्यटकों, / उपभोक्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड
कराया जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!