बड़ी खबर : 31 दिसंबर को 24 घंटे खुलेंगे होटल-रिजॉर्ट-ढाबे । आदेश जारी..

उत्तराखंड में नए साल की धूम शुरू हो चुकी हैं। नए साल को मनाने के लिए पर्यटक दूर दूर से उत्तराखंड की वादियों में पहुंचने शुरू हो चुके हैं।
ऐसे में शासन ने पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए सभी होटल, रिजॉर्ट, रेस्तरां और यहां तक कि ढाबों को भी न्यू ईयर ईव यानी 31st दिसंबर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, चकराता, ऋषिकेश, टिहरी झील, हर्षिल, लैंसडाउन, रानीखेत, चोपता समेत सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटक न्यू ईयर मनाने पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार इन पर्यटकों का स्वागत गर्म जोशी से कर रही हैं।क्रिसमस से ही पर्यटकों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया था। तमाम होटल, रिसार्ट के साथ ही वन विश्राम गृह तक बुक हो चुके हैं। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत ही होटल, रिसार्ट व ढाबों को चौबीसों घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है।
वहीं पुलिस ने शांति के साथ नया साल मनाने की अपील जारी की है। किसी भी तरह के हुड़दंग या रैश ड्राविंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts