बड़ी खबर: 108 सेवा के कार्मिक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सतपुली। विकासखंड पोखड़ा के स्वास्थ्य केंद्र के समीप आपातकालीन सेवा 108 के वाहन चालक से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक वाहन चालक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पोखड़ा बैंड पर गाड़ी का टायर बदल रहा था । उस दौरान दो स्थानीय युवक वहा पहुंचे और वाहन चालक जानलेवा हमला कर मारपीट करते हुए उसे धारदार हथियार से घायल कर दिया। 

आनन-फानन में घायल वाहन चालक को स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कार्मिकों द्वारा संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसका उपचार हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण में किया गया। 

घटना से 108 कर्मियों में रोष बना हुआ है। वहीं मामले की सूचना राजस्व पुलिस को भी दे दी गई है। 

एसडीएम चौबट्टाखाल नवाजिश खलीक ने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!