कृषि विभाग के तकनीकी पद सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 विकास शाखा पर एग्रीकल्चर कृषि में स्नातक अभ्यर्थियों को प्राथमिकता न दिए जाने पर कृषि स्नातक के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने सवाल उठाए।
छात्रों का कहना है की बिना 4 साल के कृषि महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम की अनिवार्यता के कैसे कृषि विकास हो पाएगा ।
पूरे देश में किसी भी प्रदेश में ऐसा नहीं है की कृषि स्नातक को तरजीह ना दी गई हो।
लेकिन उत्तराखंड जहा पर देश का सबसे बड़ा कृषि विश्विद्यालय है वहा पर ऐसा क्यों किया जा रहा इसपर सवाल उठाए।
छात्रों ने अवगत कराया की सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 में सीधे ही शैक्षिक योग्यता कृषि स्नोत्कर(msc.) रख दी गई । जो की 4 साल की कृषि स्नाक्तक करने वाले छात्रों के साथ छलावा है।
छात्रों का कहना है कि इस पद का तकनीकी आधार ही कृषि स्नाक्तक के पाठ्यक्रम के आधार पर है अब उसको ही दरकिनार कर दिया गया है।