स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने शांतिपुरी और जवाहर नगर की सड़कों में हुए अतिक्रमण को हटाने संबंधी जनहित याचिका में सरकार से विस्तृत जबाव पेश करने को कहा है । याचिका की अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी ।
मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जिले में शांतिपुरी खमिया नम्बर-1 निवासी पूरन सिंह चौहान ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि वर्ष 1960-61 में हुए बंदोबस्ती के नक्शों में शांतिपुरी क्षेत्र की पांच सड़कें दर्शायी गई हैं। वर्तमान में इनमें से एक सड़क गायब है और चार अन्य सड़कें जो 22 फिट की थी वो अब केवल 8 से 10 फिट ही रह गई हैं। ये सड़कें दोनों तरफ से अतिक्रमण कर कब्जा ली गई हैं। क्षेत्र के नहरों और तालाबों में भी अतिक्रमण किया गया है, जिससे आमजन को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं ।
कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार से अतिक्रमण के सम्बंध में विस्तृत जबाव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं ।