अपराध : तीन किलो से अधिक अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

नीरज उत्तराखंडी 

पुरोला । 7 जनवरी 2024

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध पुलिस की  मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर-पकड कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। 

इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे मोरी पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। 

प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुुए मोरी जे0पी0 पुल के पास से जयवीर सिंह राणा नामक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त तस्कर के कब्जे से 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी में NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी के सदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध नशे,अफीम, चरस आदि की लगातार तस्करी की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिस पर ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया गया है। 

इसी क्रम में मोरी पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा विगत रात्रि में जाल बुनते हुए इस तस्कर को चरस की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से करीब 6 लाख रु0 की चरस बरामद की गई है। इसके द्वारा यह चरस स्वयं तैयार की गई है जिसको यह अच्छे मुनाफे में बेचने के लिए तराई क्षेत्र में ले जा रहा था। चरस की रिकवरी करने वाली टीम की सरहाना करते हुए एसपी द्वारा टीम को 5000 रु0 के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-जयवीर सिंह राणा पुत्र सैदर सिंह राणा निवासी ग्राम सिरगा थाना मोरी उत्तरकाशी, उम्र 52 वर्ष।

बरामद माल-3 किलो 4 ग्राम चरस (कीमत करीब 6 लाख रु0/)।

पुलिस टीम–

 

  1. मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी

 

  1. हे0का0 श्याम बाबू

 

  1. का0 अनिल तोमर

 

  1. का0 गणेश राणा

 

  1. का0 संजय सिंह

 

  1. एस0ओ0जी0 टीम
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!