रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार
बागेश्वर विधासभा के उप चुनाव के लिए कई जगहों पर आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। मतदान केन्द्रों में मतदान करने के लिए लोगों की लाईने सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। वहीं दोपहर बाद मौसम खुशगवार होने के बाद मतदान केन्द्रों में वोटरों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुवा जो शाम पांच बजे तक बूथ पर लाइन में लग चुके मतदाताओं के वोट डालने तक चला। शाम पांच बजे तक 188 बूथों में लगभग 55.44 प्रतिशत मतदान हुवा।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुवी इस सीट पर उप चुनाव के लिए आज मतदान हुवा। भाजपा से स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनावी मैदान में हैं। मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। आठ सितंबर को मतगणना होगी।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां आज ही देर रात तक वापस आ जाएंगी, जिनका मुख्यालय पहुंचने का सिलसिला भी प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें प्रथम मतदान पार्टी भाटनीकोट की टीम सबसे पहले बागेश्वर डिग्री कॉलेज पहुंची।