बड़ी खबर: बिगडैल डॉक्टर के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा,उच्च अधिकारियों ने बैठाई जाँच

रिपोर्ट:इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रिखणीखाल में एक बिगडैल डॉक्टर की तानाशाही के खिलाफ अब स्वस्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। वही CMO पौड़ी ने ACMO से इस डॉक्टर के जाँच बैठा दी है।

बता दे कि जनपद पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक

के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में बीते माह में सारे अस्पताल के कर्मचारियों ने अपने प्रभारी पर मानसिक उत्पीड़न,तानाशाही का आरोप लगाया ।

दो ए.एन.एम ने बताया था कि डॉक्टर बेवजह हमे परेशान कर रहे हैं इनमें से एक ए.एन.एम की मौत हो गई।

उनके पति ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा मेरी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया,जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

इसके बाद सभी कर्मचारियों डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत पत्र दिया,जिसके बाद कल यहाँ पर पौड़ी से ACMO पारुल गोयल जांच दल सहित यहाँ पर पहुची व शिकायतकर्ताओं के बयान लिए गए। 

ACMO पारुल गोयल का कहना था कि जांच चल रही है रिपोट जल्द CMO कार्यालय को सौप दी जाएगी।

वही जब हमारे द्वारा आरोपी चिकित्सा प्रभारी हेमंत से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

जब कल हमारी टीम ने अस्पताल में पहुचकर कई कर्मचारियों से बात की गई तो सबका एक ही कहना था कि प्रभारी महोदय हर कर्मचारी का मानसिक उत्पीड़न करता है व अपने प्रभारी होने की धौस जमाता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts