रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में अटरिया रोड पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब भाजपा नेता ने एक दरोगा पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उसकी सरेआम पिटाई कर दी।
पर्वतजन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए प्रमुखता से इस मामले को दिखाया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई और आरोपी भाजपा नेता की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
वीडियो वायरल होने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घटना के समय मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों की भी तलाश जारी है, जिन्होंने वर्दीधारी दरोगा की पिटाई में सहयोग किया था।
दरोगा भी हुए निलंबित
घटना के बाद जहां भाजपा नेता की गिरफ्तारी हुई, वहीं दरोगा हरवीर सिंह पर भी गाज गिर गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो में दरोगा किसी तरह की अभद्रता करते नहीं दिख रहे, लेकिन ड्यूटी के दौरान लापरवाही को लेकर उन पर यह सख्त कार्रवाई की गई।
इस पूरे मामले के बाद जिले में हलचल मच गई है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस प्रशासन अब मामले की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है।