सीआईएमएस कॉलेज में ‘विद्या आरंभोत्सव’ का भव्य समापन, कर्नल पॉल ने दिया सफलता का मंत्र

देहरादून।
कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (CIMS College Dehradun) में पाँच दिवसीय ‘विद्या आरंभोत्सव’ का समापन उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। इस विशेष अवसर पर एनसीसी 11 यूके गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आदित्य जे. पॉल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की NCC यूनिट और पाइपिंग बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इस आयोजन का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरणादायी वातावरण प्रदान करना और उनके शैक्षणिक जीवन की सकारात्मक शुरुआत करना था।

विशेषज्ञों ने दिया सफलता और जीवन मूल्यों का संदेश

पाँच दिनों तक चले इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर प्लानिंग, व्यक्तित्व विकास, मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिए।

  • संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा – “विद्यार्थियों का स्वागत केवल परंपरा नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। हमारा मकसद युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है। नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए।”
  • मुख्य अतिथि कर्नल आदित्य जे. पॉल ने कहा – “कॉलेज जीवन की दिशा ही भविष्य तय करती है। सफलता के लिए आत्मअनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बेहद ज़रूरी है।” उन्होंने छात्रों को सेना से अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
  • दून विश्वविद्यालय के डीन प्रो. एच.सी. पुरोहित ने भारतीय संस्कृति, संस्कार और सहानुभूति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि केवल अकादमिक सफलता ही नहीं बल्कि सदाचार और मानवीय मूल्य भी जीवन में अहम हैं।
  • डॉ. राजेश भट्ट (मनोविज्ञान विभाग, दून विश्वविद्यालय) ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन और आत्म-प्रेरणा के गुर बताए।
  • डॉ. महेश भट्ट (सर्जन एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार) ने स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व की अहमियत समझाई।

UPSC टॉपर और कॉमेडियन ने बांधा समां

इस आयोजन में UPSC 2024 की चौथी रैंक हासिल करने वाली शाह मार्गी चिराग ने छात्रों को सफलता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा – “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत, सही दिशा और आत्मविश्वास ही लक्ष्य तक ले जाता है।”

वहीं, उत्तराखंड के लोकप्रिय कॉमेडियन गौरव लेखवार (पहाड़ी बौजी) ने अपनी हास्य प्रस्तुति से विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे जिनमें –

  • एनसीसी 11 बटालियन देहरादून के सूबेदार मेजर जिया लाल
  • सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी
  • उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से.नि.) मेजर ललित सामंत
  • (से.नि.) कर्नल जे.एस. नेगी
  • सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह
  • नर्सिंग प्राचार्य चेतना गौतम
  • पैरामेडिकल विभागाध्यक्ष स्वाति शर्मा
  • एनसीसी एएनओ डॉ. अंजना गुंसाई
    सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts