स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने शासन में विधायी प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे एस.एम.डी.दानिश को रुद्रप्रयाग का जिला जज बना दिया है। उनके स्थान पर धनंजय चतुर्वेदी नये विधायी सचिव होंगे।
उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज तिवारी के निर्देशन पर रजिस्ट्रार जर्नल आशीष नैथानी की तरफ से आज एक पत्र जारी या गया है।
पत्र में कहा गया है कि शासन में विधायी प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे एस.एम.डी.दानिश को तत्काल प्रभाव से रुद्रप्रयाग का जिला एवं सेशन जज बनाया जाता है।
पत्र में इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि 24 जुलाई 2023 से चमोली के प्रतीक्षा में रखे जज धनंजय चतुर्वेदी को शासन में विधायी प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। वो एस.एम.डी.दानिश को रिप्लेस करेंगे। इस पत्र की एक कॉपी सभी संबंधित कार्यालयों और अधिकारियों को भेजी गई है।