बड़ी खबर : 4 लापता नाबालिक युवकों के नदी में तैरते मिले शव

चमोली देवाल में चार लापता नाबालिग युवकों के नदी में शव तैरते मिले, इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गयाl

चारों नाबालिग युवक 1 दिन पहले से लापता थे, परिजनों के पूरा दिन ढूंढने के बाद भी युवक नहीं मिल पाए थेl

थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अन्तर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में 15-16-17 वर्ष के चार युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गईl सुबह नदी में शव तैरते दिखाई देने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दीl पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों शवों को नदी से निकालकर कब्जे में ले लिया है और मामले की खोजबीन कर रही हैl इस पूरे प्रकरण से परिजनों और क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts