पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर कनिष्ठ अभियंता से 1.20 लाख रुपए की वसूली के आदेश जारी हुए हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विकासखंड गैरसैंण में पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर ये बड़ी कार्यवाही की हैं।
दरअसल, पूरा मामला विधायक निधि से स्वीकृत पेयजल योजना से जुड़ा है, शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को जानकारी दी थी कि ग्राम चोरड़ा, पोस्ट सिलपाट में विधायक निधि से पेयजल योजना के लिए 1.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे, लेकिन कार्यदायी संस्था ने बिना कार्य किए ही 1.20 लाख रुपये का भुगतान कर लिया।
शिकायत पर डीएम ने नायब तहसीलदार और अवर अभियंता की संयुक्त टीम से जांच करवाई,जिसमें बिना कार्य किए ही भुगतान किए जाने की शिकायत सही पाई गई। निरीक्षण में अनियमितताएं पाई गई।
जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कनिष्ठ अभियंता से 1.20 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए हैं।