इंद्रजीत असवाल
पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल
गजब का घोटाला जो जनता व जनप्रतिनिधियों को सड़कों पर दिखाई दे रहा है, परंतु उनकी आंखों पर शायद सीमेंट का चश्मा लगा हुआ है जिसके कारण उन्हें करोड़ो का घोटाला नजर नहीं आ रहा है ।
मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक का है जहाँ पर आप देख सकते हैं कि लगभग सभी सड़को के किनारे रद्दी लोहे के कूड़ेदान रखे गए हैं।
जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो इन कूड़ेदानों का बाजार भाव मात्र 18 से 20 हजार रुपये का है, वही इन भर्स्ट प्रधानों व पंचायत मंत्रियों द्वारा इन कूड़ेदानों का एस्टीमेट 35 से 45 हजार रुपये दिखाए गए हैं।
वही अब इन कूड़ेदानों को कबाड़ी वाले ढोने लगे हैं,
जब हमने ऑफ कैमरा पंचायत मंत्रियों व खण्ड विकास अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि ये कमीशन सभी जगह बंटता है जिसमे अधिकारी जनप्रतिनिधि सभी आते हैं ।
वही अब बड़ा सावल है क्या कूड़ेदान के नाम पर प्रदेश में करोड़ो का खेल खेला जा रहा है।