बड़ी खबर : पुरोला और कर्णप्रयाग के बाद अब मोरी में भी लव जिहाद का हैरतअंगेज मामला,पढ़िए

पुरोला । थाना मोरी के आराकोट में भी लव जेहाद का मामला सामने आया है।  प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर नेपाल मूल की दो नाबालिग बहनों को आराकोट  बंगाण के  एक गांव से भगा ले जा रहे समुदाय विशेष के एक युवक को पीड़िताओं के परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िताओं की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 पुलिस को दी गई तहरीर में नाबालिग बहनों की मां ने कहा कि करीब दो साल से पब्बजी तथा फ्री फायर ऑनलाइन गेम के माध्यम से उनकी 16 और 14 वर्ष की बेटियों की जान-पहचान मुज्जफरनगर निवासी नवाब उर्फ गुड्डू से हुई। गुड्डू ने अपने को हिन्दू बताकर उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 

पीड़िता की मां का  आरोप है कि मुम्बई में काम दिलवाने और शादी करने का झांसा देकर  आरोपी दोनों को भगा ले जा रहा था। परिजनों ने पीछा कर  मोल्डी के पास युवक को पकड़कर दोनों नाबालिग बहनों को रेस्क्यू कर लिया।  नाबालिक पीडिताओं की मां का आरोप है कि युवक ने वीडियो कॉल पर दोनों बेटियों से सेक्स चैट की और अब उन चैट को वायरल करने पर बार-बार धमकी दे रहा था।

त्यूनी पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक बुधवार  शाम को त्यूनी आया था। उसने होटल में कमरा लिया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोनों नाबालिग बहनों से मिलने आया है और उसने दोनों को मिलने के लिए त्यूनी बुलाया है।

एसओ मोरी मोहन कठैत ने बातया कि पीड़ितों  की मां  की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है  आगे की कार्रवाई गतिमान है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts