गिरीश चन्दोला
/चमोली
चमोली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार जुआरीयों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार लोगों के साथ 3,24,450 रुपये और 4 मोबाइल फोन बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक चमोली ने पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है ।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने बताया कि जनपद के गोचर क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक होटल में जुआ खेलने का मामला संज्ञान में लाया गया। पुलिस द्वारा मामले में सटीक जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा,जिस दौरान पुलिस को जुआ खेलते हुए चार लोग मिले और उनसे तीन लाख 3,24, 450 रुपये और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए ।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार वैधानिक कार्यवाही करने हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया और कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 – 01 / 24 धारा – 13 जुआ अधिनियम बनाम जयकृत सिंह आदि पंजीकृत किया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को ₹5000 उनकी ओर से इनाम राशि घोषित की की है।
वहीं उन्होंने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ और अवैध कारोबारी पर नकल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग , निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत कोतवाली कर्णप्रयाग , पंकज कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग , सुधा सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग , दीवान सिंह कोतवाली रहे।