बड़ी खबर: आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट। केदारनाथ यात्रा भी रोकी, स्कूल भी बंद

उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार, 07 अगस्त 2025 के लिए पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले कई दिनों से पहाड़ और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 222.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि कई जिलों में अगले कुछ घंटों तक बिजली गरजने के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है।

कई जिलों में स्कूल आज भी बंद

उत्तरकाशी,पौड़ी और चमोली जिले में गुरुवार को भी सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा पर रोक

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते केदारनाथ और मद्महेश्वर की यात्रा को दो दिन के लिए रोका गया है। प्रशासन ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। बुधवार को भी केदारनाथ यात्रा बंद रही।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच सभी पड़ावों पर तैनात सेक्टर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts