स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में सर्दी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल व्यवसाइयों ने अपने होटलों में ठण्ड से लड़ने की व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं । इन होटलों में न केवल डिस्काउंट बल्कि पर्यटकों को खुश करने के कई उपाय तैयार किये गए हैं ।
नैनीताल और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में लगभग दो वर्ष के लॉक डाउन की मुश्किलों के बाद पर्यटन व्यवसाय एक बार फिर पटरी में लौटने की जुगत में है । पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसाइयों ने वीक एन्ड, क्रिस्टमस, न्यू ईयर या कोई दूसरी छुट्टी को एन्जॉय करने आने वाले पर्यटकों को गर्म एहसास देने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं । जिन होटलों में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगा है उन्होंने उसे शुरू कर दिया है जबकी जिनके पास ये नहीं है उन्होंने हीटर, ब्लोवर, गर्म कंबल व रजाई बैडरूम में रख दिये हैं। पर्यटकों को ठंड में गर्म का एहसास कराने के लिए खुली जगहों में कैम्प फायर जलाए जा रहे हैं । उनके थिरकने के लिए डी.जे.और गायक कलाकारों को बुलाया जा रहा है ।
पर्यटक खासकर नवविवाहितों को आकर्षित करने के लिए होटलों ने आकर्षक पैकेज निकाले हैं । एक प्रीमियम होटल के जर्नल मैनेजर ने कहा कि उन्होंने गर्मी देने वाली वस्तुओं के अलावा खाने पीने में भी गर्म तासीर वाली चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है । होटल एसोसिएशन नैनीताल के सचिव वेद साह का कहना है कि सभी छोटे बड़े होटलों ने पर्यटकों की जरूरतों के अनुसार ठण्ड से लड़ने की गर्मागर्म व्यवस्था कर ली है ।
माना जा रहा है कि मध्य अक्टूबर में झमाझम बरसात होने से धरती में नमी है, जिससे नवंबर के शुरू में ही ठंड का प्रकोप देखने को मिला, ऐसे में हिमपात भी पूर्व के वर्षों से पहले देखने को मिल सकता है ।