कांग्रेसी नेता यशपाल आर्या और उनके पुत्र पर हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने धरना और डी.जी.पी.को ज्ञापन सौंपा।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेसी नेता यशपाल आर्या और उनके पुत्र संजीव आर्या पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नैनीताल के कांग्रेसियों ने धरना और डी.जी.पी.को ज्ञापन दिया ।

        नैनीताल के गांधी चौक में आज दोपहर कांग्रेसी जुट गए । उनका विरोध था कि बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता यशपाल आर्या समेत नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्या पर शनिवार को हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो । 

कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने तल्लीताल डाँठ पर एकत्रित होकर पहले नारेबाजी की और फिर भाजपा की सरकार का पुतला फूंका । 

कांग्रेस के नगराध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने बताया की बाप बेटे पर हमला करने की भाजपा की सुनियोजित रणनीति थी । 

उन्होंने कहा कि वो पुलिस मुखिया को ज्ञापन देकर चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गई तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतारने पर मजबूर होंगे ।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts