अजब-गजब : 10 साल के बच्चे ने डॉक्टर को दी धमकी। मांगी तीन करोड़ की रंगदारी

उत्तराखंड में रोज कुछ नई तरह के वाक्य देखने को मिल जाते हैं। ताजा नए मामले में एक 10 साल का बच्चा फोन करके एक डॉक्टर को धमकी देता है साथ ही उससे 3 करोड़ की डिमांड भी करता है।

मामला हल्द्वानी शहर का है जहां रामपुर रोड पर डा. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हास्पिटल एवं आवास है।नौ मई की शाम करीब छह बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से काल आई।

फोन पर बात करते हैं उन्हें लगा कि कोई बच्चा बात कर रहा है। लेकिन तभी उन्हें फोन पर उठाते हुए 3 करोड़ की डिमांड रखी गई और अगर रकम ने दी गई तो उनके बच्चे के अपहरण की भी धमकी दी।उसके बाद भी उसी नंबर से काल आया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। 

हालांकि पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यत्ति के विरुद्ध रंगदारी और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

इसके बाद चिकित्सक ने इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की और एसएसपी ने बताया कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया। उसके आधार पर टीम हापुड़ भेजी गई है । साथ ही चिकित्सक के अस्पताल व आवास के बाहर दो पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए थे। टीम हापुड़ में कारपेंटर व उसके बेटे को ले आई है।पूछताछ में कारपेंटर ने बताया कि कॉल उनके 10 साल के बच्चे ने किया। पुलिस जांच में काल पर बच्चे की आवाज आई है। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts