Ad
Ad

अक्षय ऊर्जा के नाम पर काटे हजारों पेड़,प्रशासन मौन ।

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सतपुली : 

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अचानक बाहरी लोगों का यहाँ पर बसना होटल या अन्य बड़े प्रोजेक्टों के रूप में यहाँ के निवासियों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है।

बात पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के डंडा ग्राम सभा की है। जहाँ पर मित्तल मशीनरी के  द्वारा सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाया जा है ।

जिसके लिए दलालों से मिलकर ग्रामीणों की भूमि को ओने पौने दामों में खरीदकर या फिर कुछ लीज पर लेकर ये प्रोजेक्ट यहाँ पर लग रहा है ।न तो इस प्रोजेक्ट पर ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है न ही कुछ और।

सौर्य ऊर्जा प्लॉट के नाम पर कार्यदाही संस्था मित्तल मशीनरी व कुछ और ने ग्रामीणों के चारागाह व गांव की राजस्व भूमि कब्जा दी है। और जोर सोर से गांव के जंगलों को काटा जा रहा है। जिसके कारण जंगली जानवरों ने गांव वासियो का जीना मुहाल कर दिया है ।जंगल में पेड़ आदि कटने से जानवर अब गाओं का रुख कर रहे हैं ।

गांव वासियो का कहना है कि उनके द्वारा प्रसाशन को भी सूचित किया गया लेकिन उक्त प्रोजेक्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, उसका कार्य बदस्तूर जारी है।

गांव वासियो ने बताया कि, किसी बड़े अधिकारी के रिलेटिव व मित्तल मशीनरी नाम के व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है। उनके द्वारा कई बार इसकी रिपोट उपजिलाधिकारी , तहसीलदार व उपनिरीक्षक को दी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई।

हजारों पेड़ो के कटान पर गांव वासियो ने वन विभाग को हर बार शिकायत की ,परन्तु वन विभाग ने कार्यवाही की खनापूर्ती के लिए 8 पेड़ो का 40 हजार जुर्माना काटकर मामले को दबा दिया गया, जबकि यहाँ पर लगातार आज भी पेड़ काटे जा रहे हैं।

इसके अलावा इन प्लांट वालो ने गांव वासियो के पुराने रास्ते बंद कर दिए , व लोगो की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। तारबाड़ करके लोगो को जबरन जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उपनिरीक्षक राजस्व पुलिस वेद प्रकाश का कहना है कि, अमीन की रिपोर्ट से कब्जे की बात सत्य निकली है। हमारे द्वारा उक्त कब्जे धारी को नोटिस भेजा जा रहा है यदि 15 दिन में कब्जा न हटा व रास्ते नही खोले गए तो उक्त कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!