हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए किया ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाने के लिए ऑनलाइन वैबीनार का आयोजन किया। इसमें कई कांग्रेसी अधिवक्ता और पार्टी के नेताओं ने शिरकत की। 

वेबीनार का संचालन अधिवक्ता शक्ति प्रताप सिंह राठौर के ने किया। वैबीनार में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता कमलेश कुमार तिवारी, यूथ कोंग्रेश विधि सेल के प्रदेश अध्यक्ष सूरज पांडे, पार्टी के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, कोंग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुपम कडब्वाल, कौशल पांडे, पार्टी के पूर्व दर्जामंत्री रमेश पांडे, पूर्व विधायक सरिता आर्या, पूर्व हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सय्यद नदीम मून, उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर और उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुजाता पॉल ने अपने अपने विचार रखे। कमलेश कुमार तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत पुरानी पार्टी है । 2022 में पार्टी को पूर्ण बहुमत में लाने के लिए भरसक प्रयास अभी से किए जा रहे हैं। पार्टी की नीति सभी को एक साथ लेकर चलने की है।

 सरिता आर्या ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का पार्टी अनदेखा नहीं करेगी और पार्टी उनका सम्मान करेगी। रमेश पांडे ने कहा कि पार्टी को सोशियल मीडिया प्लेटफार्म में भी मजबूत किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में कॉंग्रेस फिर से पूर्ण बहुमत लेकर सरकार बनाएगी। पार्टी का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को लेकर चलना है। 

अब्बास हैदर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस किसी उम्मीदवार को पार्टी से टिकट दिया जाता है, पूरी पार्टी उसे जिताने में पूर्ण रूप से समर्पित होकर सहयोग करेगी।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts