बाइक वाले ठग बाबाओ को पुलिस ने धरदबोचा

मामला बाईपास चौकी थाना नेहरू कॉलोनी के अजबपुर खुर्द का है, जहां पर दो  बाबाओं ने अजबपुर खुर्द निवासी दुकानदार राम लखन यादव से ठगी का मामला सामने आया l

फर्जी बाबाओं द्वारा जबरदस्ती रूपय एवं सामान मांगे जाने का मामला सामने आया है।  बाबाओं ने दुकानदार राम लखन यादव से जबरदस्ती सामान की मांग भी की।

राम लखन यादव ने बताया कि बाबाओं ने जबरदस्ती रुपए लेकर दुकानदार राम लखन यादव को हाथ की सफाई से अपना चमत्कार दिखाया एवं रुपए मुंह में डाल कर खाने का चमत्कार भी  दिखाया।

पुलिस को मौके की भनक लगने पर पुलिस ने दोनों फर्जी बाबाओं को अपनी कस्टडी में ले लिया है ।

राम लखन यादव को बाबाओं के द्वारा लिए गए पैसे वापस वापस करा दिए गए हैं। आपको बता दें कि कस्टडी में लेने पर पता चला कि यह दोनों बाबा बाइक में सवार होकर आए थे एवं बाइक चौराहे पर खड़ी करके ठगी का कार्य कर रहे थे।उनकी बाइक सीज़ कर दी गयी हैं ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts