रुद्रप्रयाग
जप्रकाश नोगाई
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार फाउंडेशन के स्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत संचालित मुफ्त पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे व लैब का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिंह चौधरी एवं केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम ने चारधाम यात्रा को सुशोभित किया है। उन्होंने मेडिकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के आने से यात्रियों को बेहतर मेडिकल सेवा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस और स्टार फाउंडेशन के कर्मी कठिन परिस्थितियों में यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने के लिए बधाई के पात्र हैं।
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के प्रबंध निदेशक डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहले से ही श्री केदारनाथ धाम में 130 डाॅक्टरों की टीम के साथ कार्य कर रही है। साथ ही एक्स-रे और लैब की सुविधा शुरू करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में ही अब किसी दुर्घटना में टूटी हुई हड्डियों को भी जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए सिक्स सिग्मा व स्टार फाउंडेशन ने मिलकर श्री केदारनाथ धाम में हाई क्वालिटी डिजिटल एक्स रे लगाया है।
उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराना है। इसके लिए कठिन परिस्थिति और विपरीत मौसम में भी मेडिकल टीम के सभी सदस्य चौबीसों घंटे कार्य कर रहे हैं।
वहीं स्टार फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. समीर भाटी ने कहा पोर्टेबल और आसानी से संचालित होने के कारण यह डिजिटल एक्स-रे मशीन विभिन्न दूरस्थ स्थानों में गुणवत्ता जांच और निदान देने के लिए खासकर पहाड़ी इलाकों में बहुत उपयोगी साबित होगी। इस पोर्टेबल मशीन को कहीं भी, कभी भी अस्पताल के बाहर भी ले जाया जा सकता है। उन्नत तकनीक के होने के कारण, यह वास्तव में हमें फोन पर तुरंत स्पष्ट और बेहतरीन तस्वीरें प्राप्त करने में मदद करेगी, जिससे सफल और सटीक निदान में भी मदद मिलेगी।
मुफ्त पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे सुविधा अभियान के बारे में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के उप निदेशक व हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस केदारनाथ के प्रभारी भारत शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयत्न है कि पवित्र यात्रा पर आने वाले भक्तजन बाधारहित यात्रा करें।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।