रिपोर्ट ललित बिष्ट
द्वाराहाट अल्मोड़ा
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव पर देश के प्रत्येक जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाये जाने का लक्ष्य है।जिसका अल्मोड़ा जनपद के ग्राम प्रधान संगठन ने पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए जिले के ग्राम प्रधान संगठनो ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
दरअसल ग्राम प्रधान संगठन का कहना है कि पिछले एक साल से सामग्री और कुशल मजदूरी का भुगतान नही हुआ है।
जहाँ एक ओर मनरेगा के पुराने कामों का भुगतान नही हुआ है वही दूसरी तरफ नए नए कार्यों को कराने को कहा जा रहा है।
जिसमें अब आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर जल संचयन के लिए केंद्र द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना प्रधानों के लिए तनाव सरोवर बनने जा रही है।
आज जनपद के सभी ब्लॉक सभागारों
में ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत की गई थी।जिसमें प्रधान संगठन ने अपनी पीड़ा बताई है कि पिछले एक साल से भुगतान नही आने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।
ब्लॉक प्रमुख द्वाराहाट ने भी ग्राम प्रधान संगठन को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि ग्राम प्रधानों की मांगे जायज है ।
इनका त्वरित समाधान होना चाहिए।
केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को बिना भुगतान के नही चलाया जाना चाहिए।
मनरेगा के अधिकारियों का कहना है वर्तमान में केंद्र द्वारा संचालित इस योजना का पूरा पैसा भी केंद्र से ही आता है।वर्तमान में सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी समस्या की वजह से भुगतान नही हो पा रहा है।