स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के डी.जी.पी.अशोक कुमार ने कहा कि कॉन्स्टेबल, एस.आई.और डिप्टी एस.पी.की बेसिक ट्रेनिंग में एस.डी.आर.एफ.की तरह आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग जरूरी रहेगी । उन्होंने कहा कि रैस्क्यू, एवेक्यूएट और रिलीफ में पुलिस का बैहतरीन काम हुआ है ।
नैनीताल में आज शाम प्रदेश के डी.जी.पी.अशोक कुमार ने नैनीताल क्लब पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की । उन्होंने कुमाऊं के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । उन्होंने भवाली, भीमताल, खुटानी, रामगढ़ समेत कुछ अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया । डी.जी.पी.ने आपदा में घायल हुए लोगों का हाल जाना और हताहत हुए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी ।
डी.जी.पी.ने दुरस्त क्षेत्रों में मलुवे में दबे लेबरों के बारे में भी जानकारियां ली और उनके शवों को घर तक पहुंचाने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को कपड़ा के अनुरूप तैयार किया गया है । एस.डी.आर.एफ.लोगों के काम आ रही है इसलिए उसे फैलाने का प्लान बना रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि एस.डी.आर.एफ.की तरह ही पुलिस कॉन्स्टेबल, एस.आई.और डिप्टी एस.पी.की बेसिक ट्रेनिंग में भी सब्जेक्ट डाल दिया जाएगा । उन्होंने ये भी कहा कि मुसीबत में पुलिस वालों की काउंसिलिंग की जाएगी और समाधान किया जाएगा ।