विशाल सक्सेना
ऊधमसिंहनगर में अपात्र होने के बाद भी गरीब बनकर राष्ट्रीय खाद्य और अन्तोदय योजना का राशन ले रहे लोग अब संरेंडर करने लगे हैं।
जिले में अब पूर्ति विभाग की चेतावनी के बाद अब तक 1787 अपात्र लोगों ने अपने राशनकार्ड विभाग में जमा करा दिए हैं।
पूर्ति विभाग ने अपात्र लोगों को 31 मई तक राशनकार्ड जमा कराने का समय दिया।जिसके बाद राशनकार्ड जमा न करने वाले अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
जिला पूर्ति विभाग के मुताबिक ऊधमसिंहनगर में दो लाख के करीब राष्ट्रीय खाद्य योजना के और दो हजार के करीब अन्तोदय योजना के कार्ड है।
विभाग द्वारा काराये गये सर्वे में पता चला है कि बड़े संख्या में अपात्र लोगों ने राष्ट्रीय खाद्य योजना और अन्तोदय योजना के कार्ड बनबा रखें है। जिसपर विभाग ने ऐसे लोगों को अपने राशनकार्ड जमा करने का 31 भी तक समय दिया है। अपात्र लोग राशन कार्ड जमा भी करा रहे हैं।
पूर्ति अधिकारी रुद्रपुर अनीता तिवारी के मुताबिक अभी तक राष्ट्रीय खाद्य योजना के 1785 और अन्तोदय योजना के 50 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड जमा करा दिए हैं, जिनमें जसपुर में 210, काशीपुर में320, बाजपुर 168, गदरपुर 286, सितारगंज में 120, खटीमा में 194 लोगों ने राष्ट्रीय खाद्य योजना के राशन कार्ड जमा करा दिए हैं। बताया जा रहा कि बड़ी संख्या में अपात्र लोग राशनकार्ड जमा करने विभाग पहुंच रहे हैं। पूर्ति अधिकारी रुद्रपुर अनीता तिवारी ने कहा अपात्र लोग तय सीमा में अपने राशनकार्ड जमा करा दे। उन्होंने कहां कि अपात्र लोगों किंतु परंतु में न उलझे। एक जून से राशनकार्ड जमा न कराने वाले अपात्र लोगों के लिए वैधानिक कार्यवाही के साथ रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी।