देहरादून:
बीजेपी के लक्सर के विधायक संजय गुप्ता सदन में बैठे मोबाइल में व्यस्त थे जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संजय गुप्ता का मोबाइल सदन की कार्यवाही के दौरान जब्त करा दिया ।
दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार हो या विपक्ष दोनों ही जनता के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर अपनी बात रखते हैं।
सदन के कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल विधायकों से लगातार संसदीय परंपराओं का पालन करने के लिए निवेदन कर रहे थे ।इसके बावजूद भी सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के लक्सर से विधायक संजय गुप्ता नहीं माने और परम्पराओं का उलंघन करते रहे ।
दरअसल, जब सदन में पुलिस ग्रेड-पे, कर्मचारी, महंगाई भत्ता और बजट को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। तब लक्सर विधायक संजय गुप्ता अपने मोबाइल पर व्यस्त थे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से विधानसभा की मर्यादा बनाए रखने का आह्वान कर रहे थे, लेकिन उनकी इस अपील का संजय गुप्ता पर शायद कोई असर नहीं पड़ा।
पीठासीन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल संजय गुप्ता को लगातार नोटिस कर रहे थे। तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष ने अपने अधिकारों का पालन किया और संजय गुप्ता का मोबाइल सदन की कार्यवाही के दौरान जब्त करा दिया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, संसदीय कार्यशैली परंपराओं और नियमों के आधार पर चलती है और इसमें अगर अनुशासन न हो तो संसदीय कार्यशैली का कोई अर्थ नहीं बचता। संसदीय परंपराओं को बनाए रखना सदन में बैठे हर सदस्य का कर्तव्य है और इसी के चलते आज सख्त कदम उठाते हुए विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जब्त किया गया है।
साथ ही उन्होंने ने साफ किया हैं कि यदि आगे भी अगर कोई और अनुशासनहीनता की जाती है तो सख्त कार्यवाही होगी।