बड़ी खबर : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए महिला प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए महिला प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड सहित आठ राज्यों से अपने 16 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 

भाजपा ने उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है।डॉ कल्पना सैनी हरिद्वार जिले से है।

भाजपा नेतृत्व ने पिछड़े वर्ग और महिला चेहरे पर दांव लगाकर लोकसभा चुनाव के लिहाज से हरिद्वार जिले में विधानसभा चुनाव में दिखी कमजोरी को दूर करने के लिहाज से ये दांव खेला है।

राज्यसभा की सीट के लिए 31 मई तक नामांकन होना है वही 3 जून तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है।राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान रखा गया है। 

मतदान के नाम पर मात्र औपचारिकता ही होगी क्योंकि भाजपा के पास 46 विधायक हैं और चंपावत के चुनाव का रिजल्ट भी 3 जून तक आ जाएगा। कांग्रेस के पास मात्र 19 ही विधायक है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts