ब्रेकिंग न्यूज़(कमाल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल में बेदखल बेटे ने घर घुसकर माँ और गर्भवती बहु पर आत्मघाती हमला किया, जिसका माँ ने मुकदमा दर्ज किया है ।
मल्लीताल निवासी प्रार्थनी माँ शाहीन खान ने मल्लीताल कोतवाली में अपने छोटे बेटे हासिम खान उर्फ ‘हनी ठाकुर’ के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने और जन से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है ।
पुलिस ने आई.पी.सी.की धारा 323, 504 और 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
माँ ने शिकायत में कहा है कि हासिम ने उनके घर पहुंचकर अचानक उनपर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पेट में लात घूसों से कई वार किये, इस दौरान उनकी गर्भवती पुत्र वधु के उन्हें बचाने की कोशिश की तो हासिम ने उसे भी पीट दिया ।
इतना ही नहीं हासिम ने उनकी पुत्र वधु को भद्दी भद्दी गालियां भी दी । इस बीच बड़े बेटे मंजर खान और पिता नजर खान के घर पहुंचने के बाद हासिम गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से चला गया ।
प्रार्थनी शाहीन खान ने खुद और पुत्र वधु को जान का खतरा बताया है । उन्होंने, कोतवाली पुलिस से अपने छोटे बेटे के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।