स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन की चौथी बर्फ़बारी ने पर्यटकों के साथ पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरे खिला दिए हैं । बर्फ़बारी के वन्यजीवों को काफी परेशानियां हुई जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के घरों में आसरा लिया ।
तीन दिनों की धूप के बाद नैनीताल का मौसम शुक्रवार से बिगड़ गया था । शुक्रवार को ओलावृष्टि के बाद शाम होते होते मौसम खुल गया था और पाला पड़ने लगा था । आज सवेरे से ही मौसम ने रूप बदला और हल्की बर्फ़बारी शुरू हो गई । इस दौरान वन्यजीव भी ठंड से परेशान हो गए । एक लंगूर तो बिना किसी डर के घर में आ घुसा, जिसका वीडियो बन गया । लंगूर की हालत देखकर साफ नजर आ रहा है कि तापमान अत्यधिक गिर गया है जिससे इंसानों के साथ जानवरों को भी ठंड लग रही है । बर्फ़बारी की सूचना के बाद पर्यटक भी उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में पहुंच गए और बर्फ़बारी का आनंद उठाया । पर्यटकों ने बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे को मारे और खूब तस्वीरें खीचीं ।