ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
नैनीताल के मटियाली गांव से गायब ढाई वर्षीय बालक का शव आज सवेरे जंगल से बरामद हो गया है । घर के आंगन में खेल रहे बालक को गुलदार उठाकर ले जाने का शक था जो आज शव की स्थिति देखकर प्रबल हो गया। शुक्रवार शाम छह बजे से गायब बालक की तलाश वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे थे ।
नैनीताल में ज्यूलिकोट के मटियाली ग्राम में शुक्रवार देर शाम गुलदार के ढाई वर्षीय बालक को घर के आंगन से उठा ले जाने की आशंका जताई गई थी। घटना देर शाम लगभग छह बजे की थी ।
सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की लेकिन धोर अंधेरे के कारण कुछ नहीं मिला । प्राप्त जानकारी के अनुसार भानु राणा और उनकी पत्नी मीना राणा अपने दो पुत्रों 4 वर्षीय पीयूष और ढाई वर्षी राघव के साथ रहता है । देर शाम भानु का ढाई वर्षी पुत्र राघव कमरे से निकलकर घर के आंगन में आया ही था की अचानक घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया ।
बच्चे को शिकार बनाकर गुलदार वन क्षेत्र में गायब हो गया । बच्चे के बाहर जाने की जानकारी होने पर मां उसे लाने के लिये आयी तो बच्चा नहीं मिला ।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि शाम को कुछ लोगों ने उस क्षेत्र में गुलदार को देखा था । किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चे की खोजबीन में जुट गई । आज सवेरे छह बजे से सर्च अभियान दोबारा चलाया गया और जंगल में बालक का शव बुरी हालत में मिल गया ।