युवाओं ने कांग्रेस और बीजेपी का किया जमकर विरोध कहा” दोनों पार्टी को गांव में आना वर्जित” ।

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल

सतपुली :

 गांव के युवा पवन पटवाल ने बताया कि आज हमारे ग्राम सभा नालाई (ब्लॉक कल्जीखाल )में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता प्रचार प्रसार के लिए आये जिसका हमारे युवा मंगल दल विरोध किया ,क्योंकि ग्राम सभा में दोनों पार्टियों का आना वर्जित है । न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी दोनों ने आज तक यहा कोई कार्य नहीं किया है,चाहे वो मोबाइल टॉवर की बात हो या सड़क की  ।

इस वजह से विरोध प्रदर्शन किया गया और कांग्रसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने गाँव के युवा मंगल दल के साथ गाली गलोच की तथा हाथा पाई भी की गयी है ।

आपको बता दें कि अगर ये बिना सत्ता के ही गाली गलौज कर रहे हैं तो अगर ये सत्ता में होते तो क्या नहीं करते गुंडाराज हम नहीं सहेंगे।

कांग्रेस के कुछ कार्यकर्त्ता इन ग्राम वासियों को धमकी भी दे रहे हैं कि यदि विरोध किया तो  बदले  में हम आप के बच्चों के आर्मी के पेपर बनने ही नहीं देंगे।

 विरोध प्रदर्शन में युवा मंगल दल अध्यक्ष  दीपक  असवाल, दीक्षित पटवाल , राजा असवाल, अमन उनियाल के साथ 20 से अन्य ग्राम वासी मौजूद थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts